(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला के मैलानी क्षेत्र के ग्राम नेवदिया दुर्जन में मानसून गुन्ना बुआई का शुभारम्भ कृषक बलविन्दर कौर पत्नी मुख्तियार सिंह के यहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ गन्ना प्रजाति को० लख० 14201 का ट्रेन्च विधि से बुवाई हुई । जिसमें गन्ना बीज का उपचार थायोफिनेट मिथाइल से एवं भूमि उपचार ट्राइकोडर्मा से किया गया । इसी मौके पर मिल गेट से आये हुए कृषक दल का भी भ्रमण कराया गया । पिछले साल जिन किसानों ने 0118 प्रजाति का गन्ना ट्रेंच से सहफसली के साथ बोया था ऐसे खेतो का भ्रमण कराकर उन्हें इसकी विधिवत जानकारी खेतों पर ही उसी किसान से भ्रमण पर आये किसानों को दिलाई जा रही है जिससे अन्य कृषक भी ट्रेंच विधि से दो आंख के टुकड़े कर शरद कालीन गन्ना बुवाई से होने वाले 20 से 25% अधिक पैदावार का लाभ ले सकें तथा बुवाई में फसल काफी अच्छी तथा रोगमुक्त हो। इसी क्रम में एक भव्य कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । वरिष्ठ महा प्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी ने किसानों से शरदकालीन गन्ना बुआई 0118, सीओएलके 14201 की बुआई दो आंख के टुकड़े करके फफूंदनाशक से उपचारित कर ट्रेंच विधि से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बोने का सुझाव दिया। इस मौके पर चीनी मिल के वरि० प्रबन्धक ओ.डी. शर्मा ने मानसून गुन्ना बुआई में प्रजातियों को० लख० 14201 एवं को० 0118 को ट्रेन्च विधि से बुआई करने के बारे में बताया । साथ ही चीनी मिल के वरि० प्रबन्धक मनोज तोमर , अपर प्रबन्धक बिजेन्द्र सिंह , शिवांशु शुक्ला एवं अजय रस्तोगी के साथ मोटीवेटर/कामदार भी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed