(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 11 सितंबर। चकबंदी ग्राम से सम्बन्धित निगरानी अपील,आपत्तियों का स्थल पर ही निस्तारण कर ग्राम के कृषकों को त्वरित न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से 14 सितंबर को ग्राम सुजानपुर परगना व तहसील धौरहरा जिला खीरी में विशेष ग्राम अदालत (चकबन्दी) का आयोजन होगा।
बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) ओपी अंजोर ने बताया कि उप्र के चकबन्दी आयुक्त से प्राप्त निर्देशों एवम् डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अनुमति के अनुपालन में 14 सितंबर को ग्राम सुजानपुर परगना व तहसील धौरहरा जिला खीरी में विशेष ग्राम अदालत (चकबन्दी) का आयोजन होगा, जिससे ग्राम से सम्बन्धित निगरानी अपील,आपत्तियों का स्थल पर ही निस्तारण कर ग्राम के कृषकों को त्वरित न्याय प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। चकबंदी की विशेष ग्राम अदालत में अभियान स्तर पर वादों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम अदालत में जो आदेश पारित होगा।उसका तत्काल अनुपालन अभिलेख पर भी कराया जाएगा, ताकि कृषकों में इसके प्रति उत्साह उत्पन्न हो।