(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) नगर के राम मंदिर (ठाकुरद्वारा) में भगवान कृष्ण की छठी के पर्व का कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस अवसर पर कढ़ी -चावल का प्रसाद भक्तगणों को दिया जा रहा है ।और भक्तगण मंदिर में पहुंचकर के इसका आनंद ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 8:30 बजे तक चलना है जो भक्तगण भगवान कृष्ण की छठी पर्व के इस कार्यक्रम में प्रसाद ग्रहण करना चाहते हों वह समय के अनुसार ही पहुंचने का कष्ट करें।