(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी में 12 हजार की प्रतिबंधित दवाएं बरामद, सील

-भारत नेपाल बार्डर पर स्थित सम्पूर्णानगर में मेडिकल स्टोरों पर हुई छापेमारी।
ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी।
प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार ड्रग इंस्पेक्टर छापामार अभियान चलाते हुए कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। एसडीएम कार्तिकेय सिंह के निर्देशन पर भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित सम्पूर्णानगर में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने बिना अभिलेख के पाई गई करीब बारह हजार की प्रतिबंधित दवाओं को पकड़ लिया। बरामद दवाओं को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा लगातार चलाए जा रहे छापामार अभियान से प्रतिबंधित दवाओं का व्यापार करने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप की स्थिति है।
डीएम महेंद्र बहादुर व पलिया एसडीएम कार्तिकेय सिंह के निर्देशन पर मंगलवार को एक बार फिर ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने स्थानीय पुलिस के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित सम्पूर्णानगर में मिल रोड स्थित गणेश मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संपूर्णानगर कोतवाली पुलिस शामिल रही। कार्रवाई के दौरान उक्त मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर को बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स व साइकोटॉपिक औषधियां बरामद हुईं। मेडिकल स्टोर पर बरामद नारकोटिक्स व साइकॉट्रॉपिक दवाओं को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने बताया कि बरामद दवाओं से संबंधित मेडिकल स्टोर स्वामी के पास किसी प्रकार के अभिलेख नहीं मिले जिसके चलते दवाओं को सील करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि बरामद दवाओं की कीमत करीब 12 हजार रुपए से ऊपर है। उन्होंने बताया कि विवेचना के बाद एनडीपीएस ऐक्ट व ड्रग्स ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। एक संदेह प्रद औषधि का नमूना जांच व विश्लेषण के लिए सील किया गया है जिसको जांच के लिए मेरठ भेजा जाएगा। फर्म को अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed