(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी नगर के सम्पूर्णानगर रोड स्थित गोल्डन फ्लावर पब्लिक के स्कूल पलिया कलां में चन्द्रयान-3 और उससे जुड़ी तमाम जानकारी स्कूल की प्रार्थना मुख्य शाखा सभा में बच्चों को बताया गया। चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर सफलता पूर्वक पहुँचने की खुशी में स्कूल के बच्चों द्वारा चन्द्रयान-3 और विकम लैडर के माडल को बच्चों ने बनाया जिसने सबका मन मोह लिया । अभिभावक भी चन्द्रयान के माडल के साथ फोटो खिंचवाते दिखे ।इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक जसमेल सिंह ने कहा है कि मनुष्य के द्वारा कोई काम कठिन नही है जब लगन और परिश्रम से किया जाए यही सलाह देते हुए बच्चों को आगे बढ़ते रहने का आगाह किया। स्कूल प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी ने भी बच्चो को चन्द्रयान से जुड़े रोचक तथ्य साझा किये तथा महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का जिक भी किया।
इस कार्यक्रम में प्रबन्धक जसमेल सिंह प्रबन्धिका श्रीमती हरदीप कौर, उपप्रबन्धक अमनप्रीत सिंह, उपप्रबन्धिका श्रीमती रमनजीत कौर, स्कूल प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी व अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका पारूल गुप्ता ने किया।