(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )आज रक्षाबंधन पर्व पर विद्यालय के छात्रों तथा अभिभावकों ने मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। छात्रों द्वारा बनाई हुई बड़ी-बड़ी राखी को पेड़ों में बांधकर उनकी रक्षा करने की शपथ ली। इस अवसर पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें प्रथम पुरस्कार सीनियर सेक्शन में माही बाजपेई दूसरा पुरस्कार मनप्रीत सिंह तथा तीसरा पुरस्कार शादान अंसारी को दिया गया।जूनियर सेक्शन में फरहान अंसारी को प्रथम नंदकिशोर को द्वितीय तथा सृष्टि को तृतीय पुरस्कार दिया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक मिश्रा ,सचिन गुप्ता रामनिवास, कुणाल ,रश्मि सिंह, रिया गुप्ता आदि टीचर्स ने योगदान दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रत्ना वाजपेई ने बच्चों की बनाई राखियों की सराहना की और अभिभावकों को कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया।