(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 30 अगस्त। बुधवार को महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट में “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संवाद कार्यक्रम” का भव्य आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ विधायक विनोद शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन डीपीओ संजय कुमार निगम ने किया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने अफसरो के साथ “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” की लाभार्थियों को डेमो चेक, मिष्ठान, राखी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। मौजूद कुछ लाभार्थियों ने जनप्रतिनिधियों, अफसरो की कलाई पर राखी बांधी।

कार्यक्रम की शुरुआत में कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के जरिए लखनऊ के लोक भवन में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संवाद कार्यक्रम लाइव प्रसारण हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार बेटियों के लिए योजनाएं चला रही है। मेरिट लिस्ट में अब बेटियों का नाम ज्यादा आ रहा है। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश में फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई गयी है।

जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। बेटी के साथ किसी स्तर पर भेदभाव नहीं हो और उन्हें आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर मिले। इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” संचालित कर रही है। समाज में बेटियों को उनका उचित स्थान दिलाने के लिए शुरू की गई यह योजना कन्याओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि अब तक खीरी जिले में 44519 बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीपीओ भारत प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, बड़ी संख्या में लाभार्थी बालिकाएं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *