(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
नगला निवासी अर्जुन(17) काम करने वाले ट्रक की टक्कर से हुई मौत पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 10/01/2024 को सीएचसी पलिया से फौती सूचना प्राप्त हुई कि अर्जुन पुत्र जबर सिंह उम्र करीब 17 वर्ष निवासी ग्राम नगला थाना किसनी जनपद मैनपुरी कि पलिया मंडी में प्याज का ट्रक बैक करते समय अर्जुन(खलासी)को पीछे से टक्कर लग गई जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। ट्रक UP 75 AT 2233 पुलिस के क×ब्जे में है। ट्रक ड्राइवर व मृतक का साले बहनोई का रिश्ता है।
प्राप्त फौती सूचना के आधार पर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है।