(न्यूज़ गोपाल सिंघल)
पलियाकलां- खीरी मैलानी,ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के एवं एनई रेलवे मजदूर यूनियन गोरखपुर के आवाहन पर गुरुवार को एनई रेलवे मजदूर यूनियन की शाखा मैलानी में शाखाध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह एवं शाखा मंत्री धनेश कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में क्रमित सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया।जिसमे यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।अध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और इसे लेकर रहेंगे,इसके लिए हमारी लड़ाई लगातार जारी है और तब तक जारी रहेगी जब तक पुरानी पेंशन बहाल न हो जाए।वही शाखा मंत्री धनेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इस लडाई में जिस तरह से हमारे कर्मचारी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे उसके परिणाम सवरूप केन्द्र सरकार को ओपीएस पेंशन को 100 प्रतिशत लागू करना होगा।लागू न होने तक यूनियन का लगातार आंदोलन जारी रहेगा।अगर सरकार नही मानी तो मजबूरी में रेल का चक्का जाम भी करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।इस दौरान मैलानी एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार,कोषाध्यक्ष रामेंद्र,उपाध्यक्ष रामबचन,प्रताप सिंह राणा,राजेश कुमार,सहायक शाखामंत्री आबाद खान,सुरेंद्र कुमार,रंजीत कुमार,प्रदीप कुमार,रामरतन कुमार,रामधायन यादव,बबलू,चंद्रकांत मौर्या,कुशन,उमेश कुमार,राहुल रावत,धर्मवीर,विजेंद्र सिंह,सुशील,सुरेश सहित काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।