(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

 पलियाकलां- खीरी उपजिला अधिकारी पलिया कलां खीरी।सादर अवगत कराना है कि  ऑल यूपी स्टांप बेंडर एससिएशन के आवाहन पर 25 हजार स्टाम्प वेंडर्स अपनी निम्न मांगो के समर्थन में दिनांक 25.08.2023 को हड़ताल

पर रहेंगे।

1. प्रदेश में ई स्टांप पेपर की फोटो कॉपी, स्कैनिंग करते हुए राजस्व चोरी हो रही है जिसे रोकने हेतु आम जनमानस द्वारा आसानी से पहचाना जाने वाला सुरक्षा फीचर्स लगाया जाना आवश्यक है / स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन राजस्व क्षति रोकने में सक्षम नही है ।

2. प्रदेश के वेंडर्स का आईडी कार्ड शीघ्र जारी किया जाये।

3. एक लाख के सापेक्ष 250 रुपया कमीशन स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन से दिलाया जावे व स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन द्वारा स्टाम्प के लिये कलर पेपर समस्त वैल्यु के स्टाम्प जारी करने के लिये देने के संम्बंध में जिससे स्टाम्प की फोटो कापी कर ब्रिकी करने वाले व राजस्व चोरी रोकी जा सके। 4. फिजिकल स्टाम्प पेपर एवं ई स्टाम्प समानांतर निरंतर रखा जावे फिजिकल स्टाम्प पेपर में राजस्व चोरी की संभावना नहीं है। 5. कोषागार के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलप करते हुए ई-स्टाम्प बिक्री कराई जाये। स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन के अधीन अब ई-स्टाम्पिंग करना मुश्किल व असुरक्षित हैं । 6. आई0टी0आर0 फालिगि व जी०एस०टी० एंव टी०डी०एस० कटौती में स्टाम्प वेडर आदि में परेशानी है।

उपरोक्त सूचना सेवा में सादर प्रस्तुत है । ज्ञापन कीप्रतिलिपि

– जिलाधिकारी  लखीमपुर खीरी- प्रमुख सचिव महोदय स्टाम्प एवं निबंधन उत्तर प्रदेश 3- स्टाम्प आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश आदि को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन देने वालों में स्टांप भिंडर कुंवर सिंह जायसवाल अजय कुमार पांडे राकेश कुमार मिश्रा वन देवी रवि मौर्य सतीश कुमार विनोद कुमार संतोष कुमार आजाद आदि थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *