(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 23 अगस्त। कमान्डेन्ट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ के पत्र द्वारा एक निजी क्षेत्र की कम्पनी एस.आई.एस. इण्डिया लिo लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षा गार्डो/सुपरवाइजरों की भर्ती के लिए जनपद खीरी के विभिन्न ब्लाकों पर निर्धारित रोस्टर के क्रम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तियां ब्लाक स्तर पर हुई तिथियां निर्धारित 24 अगस्त से 27 सितम्बर तक जनपद लखीमपुर खीरी के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लि० लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन होगा। ब्लॉक लखीमपुर 23 अगस्त, बेहजम 24 व 25 अगस्त, पलिया 26 अगस्त, गोला 02 व 04 सितंबर, बॉकेगंज 05 व 06 अगस्त, बिजुआ 08 व 09 अगस्त, मितौली 11 व 12 सितंबर, ईसानगर 13 व 14 अगस्त, धौरहरा 15 व 16 सितंबर, नकहा 18 व 20 सितंबर, फूलबेहड़ 21 व 22 सितंबर, रमियाबेहड 23 सितंबर, पसगवां 25 सितंबर, निघासन 26 सितंबर, मोहम्मदी 27 सितंबर को किया जायेगा। किसी भी ब्लाक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लाक में अपना आवेदन कर सकते है।

एसआईएस के डिप्टी कमान्डेन्ट एमआर जायसवाल व भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिये शारीरिक मापदंण्ड जिसमें लम्बाई 167.5 सेमी उम्र 21-37 वर्ष और वजन 56-90 किग्रा के अनुरूप होना चाहिए तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए इन्होने इच्छुक बेरोजगार युवकों को निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधा अनुसार सम्बन्धित ब्लाकों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है। मिलने वाली सुविधायें अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिये लखनऊ भेजा जायेगा। इसके उपरान्त उन्हे तैनाती स्थलों पर सुरक्षा कार्य में स्थायी तैनाती दी जायेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *