‼️‼️ आवश्यक सूचना ‼️‼️
*उत्तर प्रदेश नगर निकाय उप चुनाव वर्ष 2024 के दृष्टिगत कल दिनांक 19.12.2024 को मंडी समिति पलिया में मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने हेतु पलिया क्षेत्र में कल निम्न डाइवर्जन लागू रहेगा ।*
👉 सम्पूर्णानगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें भीरा मार्ग पर जाना है, नगला मोड़ से भीरा रोड ( रिलायंस पेट्रोल पंप ) होते हुए जाएंगे ।
👉सम्पूर्णानगर की तरफ से वाहन जो दुधवा व नेपाल चन्दन चौकी, निघासन , गौरीफंटा जाना है बमनगर मोड़ से सुमेरनगर होकर पटीहन रोड से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जाएंगे ।