सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि श्री रामलीला कमेटी स्टेशन रोड स्थित पलिया कलाँ-खीरी की दुकान संख्या-35 जो खाली हो रही है जो कि श्री रामलीला बालिका इण्टर कालेज गेट के समीप है। किराये पर उपलब्ध हो रही है ।
कृपया किराये पर लेने के इच्छुक व्यक्ति दिनांक 02 अगस्त 2023 तक कार्य दिवस में प्रबन्ध कमेटी से सम्पर्क करें ।
विजय नरायण महेन्द्रा अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी, पलियाकलां मो0 9415147624. रमेशचन्द गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी, पलियाकलाँ मो0 9415166106. . प्रेम प्रकाश पाण्डेय मंत्री श्री रामलीला कमेटी, पलियाकलां मो० 9026266309.