(ओमप्रकाश ‘सुमन’)


पलिया कलां (खीरी) नगर के संपूर्णानगर रोड पर स्थित गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में कमांडिंग ऑफिसर 26 UP BN NCC LAKHIMPUR KHERI का आवागमन हुआ ।जिसमे कमांडिंग अधिकारी ने गोल्डन फ्लावर स्कूल एनसीसी कैडेट्स से चर्चा की और उनको भविष्य के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर चेयर मैन जसमैल सिंह मांगट, वाइस चेयर मैन अमन प्रीत सिंह मांगट,मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्रीमती हरदीप कौर व रमनजीत कौर, स्कूल प्रिंसिपल लोकनाथ तिवारी, एएनओ श्याम महिंद्रु ने कार्यक्रम के अंत में पदाधिकारी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *