(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां खीरी लखीमपुर 03 जनवरी। जनपद खीरी की सभी मंडी समितियो में फलों, सब्जियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने और बाजार भाव पर निगरानी रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर बुधवार की अल सुबह सभी उप जिलाधिकारियो ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों संग अपने-अपने तहसील क्षेत्र की मंडी समितियां का औचक निरीक्षण कर फल-सब्जियों के दामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फल एवं सब्जी के थोक और खुदरा विक्रेताओं से संवाद किया।
बुधवार की अल सुबह एसडीएम श्रद्धा सिंह, सीओ सुबोध जायसवाल संग कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंची, जहां उन्होंने मंडी सचिव के साथ फल एवं सब्जी मंडी का भ्रमण कर फल एवं सब्जी विक्रेताओं से संवाद किया। इस दौरान एसडीएम ने मंडी सचिव को जरूरी दिशा निर्देश दिए। गोलागोकर्णनाथ की मंडी समिति में एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने पहुंचकर विक्रेताओं से संवाद किया और मंडी समिति के सचिव को जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम डॉ अवनीश कुमार ने मंडी समिति मोहम्मदी, एसडीएम अश्विनी सिंह ने तहसील निघासन की मंडी समिति तिकुनिया, एसडीएम विनीत उपाध्याय ने मंडी समिति मैगलगंज उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने मंडी समिति में जाकर स्थिति का लिया जायजा। सहित अन्य एसडीएम ने भी अपने क्षेत्र में पड़ने वाली मंडी समितियां का औचक निरीक्षण कर फल-सब्जियों के दामों का जायजा लिया। डीएम के निर्देश पर जिले की मंडी सचिवों द्वारा मंडियों की सतत निगरानी की जा रही है।
एसडीएम-सीओ ने किया पंपों का निरीक्षण
लखीमपुर। एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह ने सीओ (सदर) सुबोध जायसवाल के साथ शहर के सभी पंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी पंपों पर पेट्रोल-डीजल की पर्याप्त उपलब्धता मिली। वही जन सामान्य भी अपने वाहनों में सामान्य तरीके से अपनी आवश्यकता के अनुरूप डीजल पेट्रोल लेते नजर आए। इसके उपरांत एसडीएम, सीओ ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के लखीमपुर डिपो (रोडवेज बस स्टेशन) पर एआरएम रोडवेज मुकेश मल्होत्रा की मौजूदगी में चालक-परिचालकों से संवाद किया। इस दौरान प्रतिदिन की भांति सामान्य तरीके से रोडवेज की बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना होती मिली।