(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में पलिया फायर स्टेशन के प्रभारी राधेश्याम पाल व उनकी टीम ने डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत बाढ़ भूकंप एवं अग्नि से बचाव का प्रशिक्षण एवं डेमोंसट्रेशन कॉलेज की समस्त बालिकाओं के सामने दिया गया। सदाबहार भूकंप और अग्नि जैसी परिस्थितियों से कैसे बचाव करें और कैसे उनपर नियंत्रण करें।