(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़े कोच में लगी आग इस हादसे पर दक्षिण रेलवे ने बताया आग लगने का कारण एक गैस सिलेंडर था जिसे अवैध तरीके से ट्रेन में ले जाया जा रहा था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह ट्रेन का एक प्राइवेट कोच था जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था घटना के बाद ट्रेन रेलवे स्टेशन पर थी ।उत्तर प्रदेश तीर्थयात्री जो लखनऊ से सवार हुए थे और रामेश्वर जा रहे थे ।मीडिया रिपोर्टर के अनुसार एक ट्रैवल एजेंसी ने यात्रियों के लिए कोच को बुक किया था इस डिब्बे का सफर लखनऊ से 17 अगस्त को शुरू हुआ था और यात्री रविवार को चेन्नई पहुंचने वाले थे वहां से लोग वापस लखनऊ लौटने वाले थे। मदुरै की जिलाधिकारी एम एस संगीता के अनुसार जब यात्रियों ने सुबह चाय बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर से धमाका हो गया आग लग गई 55 लोगों को बचाया गया दक्षिण रेलवे ने बताया पहले 08 लोगों की मौत एक अन्य खबर के अनुसार 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 घायल हो गए हैं ।आज प्रातः हादसा 5.15 पर हुआ अग्नि समन दल तुरंत पहुंच गया और 7:15 पर आग पर काबू कर लिया कोई दूसरे डिब्बे को नुकसान नहीं हुआ । यह कोच जब लखनऊ से चला था उस वक्त नियम के अनुसार उसकी चेकिंग की गई थी पर कोई गैस सिलेंडर नहीं था अब गैस सिलेंडर कहां से आया है इसका पता लगाया जा रहा है ।एजेंट की भी तलाश की जा रही है जिसने बुकिंग कराई थी। इस घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भारत के रेल मंत्री ,प्रधानमंत्री ,योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति ने भी दुख व्यक्त किया है।