(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया नगर पालिका प्रवेश स्थान पर बनाएगी स्वागत गेट पार्क व चौराहों का करेगा सुंदरीकरण पलियाकलां- खीरी नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) की बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष के. बी. गुप्ता की अध्यक्षता में पालिका सभागार सम्पन्न हुई। बैठक में नगर सीमा में कराये जाने वाले विकास कार्यों के साथ-साथ जनहित से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में नगर के सभी प्रवेश स्थानों पर स्वागत गेट बनवाये जाने, पार्कों एवं चौराहों के सौंदर्यीकरण कराये जाने, सीमा विस्तार के लिये मेलाराम लेखाकार को अधिकृत किये जाने, वार्डों में आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पारित हुये। बैठक में सभी सभासदों की उपस्थिति रही।