(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) ठंड में प्रशासन में न कहीं पर अलाव जल वआऐ न कम्बलों का भी वितरण नहीं हुआ यदि हुआ भी होगा तो नाम मात्र का अलाव भी नहीं जले । वास्तव में गरीब जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पलिया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रोमी साहनी ने सैकड़ो कंबल गरीबों को ठंड से बचने के लिए आज स्वयं बांट दिए और यह कार्यक्रम चलता ही रहेगा।