(न्यूज़- राजीव गोयल)

पलियाकलां- खीरी बांकेगंज
मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल ने अपने बेटे का जन्मदिन जरुरतमंदों को कम्बल तथा गरीब बच्चों को गोमा, जूता व मोजा बांटकर मनाया। क्षेत्र के लोगों ने सिपाही के इस कार्य की सराहना की है।
बांकेगंज पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल अनुज गुर्जर अपने परिवार के साथ बांकेगंज में ही निवास करते हैं। उनका बेटा समर्थ एक वर्ष का हो गया है। अपने बेटे समर्थ के जन्मदिन के मौके को यादगार बनाने के लिए उन्होंने जरूरतमंदों को उपहार स्वरूप गरम कंबल वितरित किए और छोटे-छोटे बच्चों को गोमा, टोपा एवं मोजे वितरित कर उन्हें चॉकलेट भी दी। कांस्टेबल अनुज गुर्जर के इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहना की। अनुज गुर्जर ने बताया कि जितना मैं जन्मदिन मनाने के लिए खर्च करता उतने ही पैसों को खर्च करके मैंने गरीब बच्चों की और जरूरतमंदों की मदद की इसका उद्देश्य महज इतना था कि हमारे बच्चे को गरीबों की दुआएं मिल सके और वह प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।क्षेत्र के तमाम लोगों ने कांस्टेबल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को इसे अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। इससे गरीब बच्चों का भी भला होता रहेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *