(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (लखीमपुर) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया द्वारा वर्ष 2022-2023 मे खरीदे गये गन्ने का समस्त भुगतान कर दिया गया है ।1306.76 लाख का भुगतान आज बैको के माध्यम से किसानों के खातो मे भेज दिया गया है। बजाज ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक अजय शर्मा ने किसान भाईयों को यह भी आश्वाशन दिया है कि पेराई सत्र 2023-24 में चीनी मिल द्वारा खरीदे जा रहे गन्ने का भुगतान भी शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। ग्रुप की कुछ चीनी मिलो ने इस साल का भुगतान देना शुरू भी कर दिया है और जहां पर अभी शुरू नही हुआ है वहा पर पर जल्द शुरू कराने का प्रयास चल रहा है। पलिया चीनी मिल के यूनिट हेड ओ पी चौहान ने बताया कि पिछले सत्र 2022-23 मे कुल 118.15 लाख कुंटल गन्ना खरीद की गई थी जिसकी कीमत 40918.84लाख रुपये था जिसका संपूर्ण भुगतान अब कर दिया गया है । पिछला कोई बकाया नही रह गया है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की कि किसान भाई अपना गन्ना औने-पौने दामों पर कोल्हू/क्रेशर पर आपूर्ति न करे । किसान अपना गन्ना समिति पर्ची के माध्यम से चीनी मिल को ही आपूर्ति करें । यूनिट हेड ने सभी किसानो से चीनी मिल को साफ सुथरा एवं ताजा गन्ना ही आपूर्ति करने की भी अपील की।यूनिट हेड ने सभी किसान भाईयों से आग्रह किया है कि बसंत कालीन गन्ना बुआई मे उन्नतिशील गन्ना प्रजाति को.0118,को.15023,को.लख.14201आदि की बुआई करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *