(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )
पलिया कलां -खीरी पलिया नगर में एक व्यापारी के घर में काम करने वाली नाबालिग बालिका की हुई मौत के संबंध मेंअखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) के जिलाध्यक्ष आरती राय ,भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष जसवंत ,बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमाल अहमद ने मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी पलिया को सौंपकर मुख्यमंत्री से पलिया में हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कहा है कि 1.नाबालिग बालिका जो व्यापारी के यहां काम करती थी उसकी मौत व्यापारी के घर में हुई उसकी मौत कैसे हुई अतः सीबीआई जांच जरूरी है। 2. पीड़ित परिवार व उनके समर्थकों को लगातार धमकियां मिल रही व लालच दिया जा रहा है प्रशासन इनकी भी सुरक्षा की गारंटी दे। 3. मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जाए तथा उनकी विधिवत जांच की जाए और निष्पक्ष न्याय किया जाए।