(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी ) नगर की बहु चर्चित समाजसेवी संस्था यथार्थ सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष बीना गुप्ता एवं महामंत्री दीपशिखा गुप्ता के निर्देशन में समिति की स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने पर तीज उत्सव के अंतर्गत भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पलिया नगर की  नवागत तहसीलदार श्रीमती आरती यादव और स्थानीय विधायक रोमी साहनी की धर्मपत्नी डोली साहनी द्वारा शिव पार्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया।

इस अवसर पर गणेश वंदना ,समाज के सभी लोगों को प्रेरणादायक संदेश देती एक नृत्य नाटिका, लोकगीत,घूमर नृत्य भांगड़ा पैरोडी और समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों को दर्शाती एक नाटिका प्रस्तुत की गई ।तीज उत्सव के अंतर्गत गणेश वंदना के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके पश्चात स्थानीय रवि रॉक डांस एकेडमी के बच्चों ने वहां बैठे सभी लोगों को झकझोर देने वाली एक बेहतरीन नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें यह दिखाया गाया कि भविष्य में लोग बेटियों को इसलिए नहीं पैदा होने देंगे क्योंकि उन्हें आगे चलकर आज की सबसे बड़ी कुरीति रेप का सामना न करना पड़े ।इस  नाटिका के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि हम अपने बच्चों खासकर लड़कों में ऐसे संस्कार डालें और ऐसी शिक्षा प्रदान करें ताकि  वे लड़कियों के प्रति एक अच्छी सोच और सम्मानपूर्ण दृष्टिकोण रखें और उनमे  किसी भी प्रकार के मनोविकार न पैदा होंइसके पश्चात समिति की महिलाओं द्वारा घूमर नृत्य, लोकगीत और पुराने फिल्मी गीतों पर आधारित एक सुंदर पैरोडी प्रस्तुत की गई  । इस बीच यथार्थ सेवा समिति द्वारा विगत 9 वर्षों में किए गए विभिन्न कार्यों,बच्चों की निशुल्क शिक्षा ,वृक्षारोपण, निर्धन कन्या विवाह, जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता ,कंबल वितरण ,कोरोना काल में घर घर जाकर भोजन एवम राशन वितरण,पर्यावरण सरंक्षण, आदि कार्यों पर प्रकाश डालती एक लघु नाटिका रेनू गुप्ता एवम सुधा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम में तीज सुंदरी का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता रमनजीत कौर और उपविजेता डिंपल तलवार रहीं। समिति की महिलाओं पुष्पा गुप्ता , कृष्णा वर्मा मोना मल्होत्रा तनवी गुप्ता पूनम नीरज गुप्ता,रचना सुप्रिया शुक्ला पूनम सुनील गुप्ता पूर्णिमा, पूजा जायसवाल,अभिलाषा अग्रवाल ,प्रीति भावना, बीना राजीव गुप्ता, गरिमा, शशि, सारिका चौधरी आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया मुख्य अतिथि तहसीलदार अनिता यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा बीना गुप्ता की अध्यक्षता में चल रही यथार्थ सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयास वाकई प्रशंसनीय  है । उन्होंने इस आयोजन की भरपूर सराहना करते हुए अपनी तरफ से किसी भी समस्या के निवारण के लिए अपने स्तर से यथासंभव सहयोग करने का सभी को आश्वासन दिया। अध्यक्ष बीना गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था हर जरूरतमंद की सहायता विशेषकर महिलाओं से संबंधित समस्या के निवारण के लिए हमेशा तत्पर रहेगी 

उन्होंने न केवल अपनी संस्था से जुड़ी  बल्कि कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथि महिलाओं  को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आप सभी पर गर्व है  जो समिति के कार्यों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यथा संभव सहयोग करती है ।इस अवसर पर  यथार्थ सेवा समिति की मुख्य संरक्षिका हरदीप कौर मांगट,अलका गुप्ता, इंदिरा श्रीवास्तव , जयंती बरनवाल मीनाक्षी गुप्ता उर्मिला श्रीवास्तव, गुरजीत कौर, गीतांजलि अग्रवाल,उर्मिला शुक्ला , शचि मिश्र, सुशीला गुप्ता,डा. नीतू वर्मा डा.नूपुर पांडे, बजाज शुगर फैक्ट्री से सावी चौहान,वंशिका चौहान,  डॉ. निर्मला सिंह, सुहावनी शुक्ला, गीता शर्मा,  माला मिश्रा जसविंदर कौर किरण, सुनीता , दया, शैलजा, नीलम गुप्ता इत्यादि सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।  कार्यक्रम का सफल संचालन डा .दीपिका गुप्ता ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed