(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-(खीरी )पुलिस अधीक्षक खीरी,  अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व  क्षेत्राधिकारी पलियाके निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17.08.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0299/23 धारा 376/302/34 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में नामित अभियुक्तगण 1. राहुल गोयल पुत्र शंकर गोयल निवासी मो० किसान-2 कस्बा व थाना पलिया जिला खीरी उम्र करीब 30 वर्ष 2. मोहित गोयल उर्फ रोहित गोयल पुत्र शंकरलाल गोयल निवासी मो0 किसान-2 कस्बा व थाना पलिया जिला खीरी उम्र करीब 32 वर्ष तथा प्रकाश में आये अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र सरवन कुमार निवासी शंकरपुरवा थाना मझगई जिला खीरी जाति धोबी उम्र करीब 18 वर्ष को पुलिस टीम पलिया द्वारा आज दिनांक 20.08.2023 को कमल चौराहे से गिरफ्तार किया गया। विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 374 भादवि व धारा 3/14 बालकश्रम प्रतिषेध विनियमन अधिनियम 1986 की बढोत्तरी कर गिरफ्ताशुदा अभियुक्तगणों को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

आज दिनांक 20.08.2023 को प्र0नि0  प्रमोद कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0  संचित यादव, का0 मुकेश कुमार व का० अनिल कुमार मय का०चा० अशोक सिंह के मय सरकारी वाहन यूपी 32 ई0जी0 3197 के बिनावर विवेचना मु0अ0सं0 299/2023 धारा 376/302/374/34 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व धारा 3/14 बालकश्रम प्रतिषेध विनियमन अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्तगणो की तलाश हेतु कस्बा पलिया में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण कमल चौराहा पर गुमटी के पास खडे किसी वाहन का इंतजार कर रहे है, कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम पलिया द्वारा मौके पर पहुच कर नामित अभियुक्तगण 1. राहुल गोयल पुत्र शंकर गोयल 2. मोहित गोयल उर्फ रोहित गोयल पुत्र शंकरलाल गोयल तथा विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त नौकर दीपक कुमार पुत्र सरवन कुमार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *