(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी एवं क्षेत्राधिकारी महोदय पलिया के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली गौरीफन्टा पुलिस द्वारा आज दि0 20.08.23 को वारंटी अभियुक्त राजीव गुप्ता उर्फ बॉबी पुत्र रामकुमार गुप्ता नि० गौरीफन्टा जिला खीरी सम्बन्धित वाद सं0 687-18 धारा 27/35(6) 51 (1) WLP को गिरफ्तार किया गया। बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही वारंटी अभियुक्त उपरोक्त को पेश करने हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया। यह जानकारीप्रभारी निरीक्षक कोतवाली गौरीफन्टा जनपद खीरीने दी।