पलियाकलां- (खीरी ) पलिया में बीते बुधवार को घर में काम करने वाली नाबालिग किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है। किशोरी का एक बार पोस्टमार्टम हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की। शुक्रवार को मृतका का पोस्टमार्टम दूसरी बार भी डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के द्वारा कराया गया इसके बाद भी परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट हैं। परिजन नाबालिग किशोरी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अब सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और पुलिस आरोपी व्यापारी से मिले हुए हैं। मृतका किशोरी की पोस्टमार्टम की खबर जैसे ही राजनीतिक दलों को मिली वैसे ही राजनीतिक दल भी सकती हो गए जहां समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रख्याति खरे और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतका का शव पलिया आगया है सिंगहिया छेत्र में उसको दफना दिया गया है।