(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी बच्चों को उनके रूचिकर क्षेत्रों योग्यता को निखारने व परखने के लिए अवसर उपलब्ध कराने तथा बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु गुरुकुल एकेडमी पलिया सदैव प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में ‘ऐसोसिएशन ऑफ स्कूल्स और आई.एस.सी.यू.पी ‘एण्ड यू. के ‘ द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत क्रिकेट में हिस्सा लेने हेतु गुरुकुल क्रिकेट टीम फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई 1. सी.पी. विद्या निकेतन, कायमगंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में बरेली जोन से कई टीमें प्रतिभागिता करेंगी।18 व 19 अगस्त को खेली जाने वाली अण्डर-19 टीम में वसीम, विपुल, शौर्य, कुलदीप, कपिल, अमरजोत निरंजन, शुभम्, राजन, अर्थित, रोहित, कृछ, विवेक सुखविंदर, अरविंद व जीशान को शामिल किया गया है। अण्डर-17 में अनिकेत, दीपोजल, वेदपाल, रिषभ, सोहित, सोहैल, सुमित, अंशदीप, स्पंदन, मानवीर, दिलप्रीत आदित्य, अनुराग, सौरभ, अंश, सार्थक को शामिल किया गया। क्रिकेट टीम को ऐस्कॉर्ट करेंगे निर्भीक अग्रवाल और विपिन कलवार |
गौरतलब है कि 16 व 17 अगस्त को सेण्ट जोसेफ, नैनीताल में आयोजित वास्केट बॉल प्रतियोगिता में बरेली जोन के विभिन्न विद्यालयों की टीमों के बीच गुरुकुल टीम फर्स्ट रनर अप रही। जिसमें वसीम अहमद, सुनील गुर्जर व अमित कुमार को उनके बेहतर खेल प्रदर्शन के कारण जोनल टीम में चयनित किया गया। वसीम अहमद को बैस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। ये चयनित बच्चे अगला मैच खेलने वाराणसी जाएंगे। टीम कोच निर्भीक अग्रवाल व वेश राज ने बताया कि खिलाड़ी बेहद उत्साहित व अभ्यासरत है। क्रिकेट टीम की विदा करते हुए विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।