(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पराग सरकार, कमांडेंट, 39वीं सशस्त्र सीमा बल, पलिया कलां के आदेशानुसार दिनांक 30.11.23 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 39वीं वाहिनी की सीमा चौकी बनकटी में 15 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण कोर्स का समापन किया गया । जिसमे सशस्त्र सीमा बनकटी के सीमावर्ती गाँव की 30 युवतियों ने वनवासी सेवा संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
इस अवसर पर वनवासी सेवा संसथान पलिया कलां के सचिव अमित कुमार , ब्रजेश कुमार चौबे प्रधान प्रतिनिधि , एवं बनकटी गाँव के ग्राम प्रधान भी सम्मिलित हुए ।
पराग सरकार, कमांडेंट, द्वारा संबोधित किया की सीमावर्ती गाँव की युवतियों को रोजगार मिलने हेतु स.सी .बल और भी नये प्रशिक्षण कार्येक्रम चलाएगा तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।और उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये । कार्यक्रम के दौरान स.सी .बल की ओर से श्रीमती प्रीती शर्मा उप कमांडेंट , प्रमोद कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) एवं अन्य बल कर्मी भी उपस्थित रहे ।