(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.11.2023 को क्षेत्राधिकारी पलिया के मार्गदर्शन में थाना पलिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त खेमराज राना पुत्र धर्मराज राना निवासी ग्राम गेटा नगर पंचायत अतरिया थाना धनगढ़ी जन- केलाली नेपाल राष्ट्र को बंशीनगर दुधवा रोड से 3 ग्राम + 94 मिली ग्राम ब्राउन शुगर व कुल 200 रुपये (100 रुपये नेपाली व 100 रुपये भारतीय) तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पलिया पर मु0अ0सं0 397/23 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।बरामदगी में
1.अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल वजन 3 ग्राम + 94 मिली ग्राम व कुल 200 रुपये (100 रुपये नेपाली व 100 रुपये भारतीय) बरामद
2.मोटर साईकिल नं UP31AF2862 होण्डा साईन 125cc व चेचिस न0 ME4JC36MGE7-014037, 207 MV ACT के अन्तर्गत सीज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
उ0नि0 जयनारायण यादव चौकी प्रभारी बंशीनगर थाना पलिया
-उ0नि0 शिवपूजन तिवारी चौकी बंशीनगर थाना पलिया जनपद खीरी व कांस्टेबल भी शामिल रहे।