(न्यूज़- नसीब सिंह)

पलियाकलां-खीरी किसान सहकारी चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ बुधवार को हुआ। हालांकि मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि नहीं पहुंचे। चीनी मिल परिसर में 10:00 बजे से वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ हवन पूजन शुरू हुआ। प्रात: विधि विधानं से शुरू हुए हवन पूजन के दौरान मिल प्रबंधक विनीता सिंह, थाना प्रभारी मनबोध तिवारी व उपाध्यक्ष इंद्रदीप सिंह बटन,  ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला सहित चीनी मिल के पदाधिकारियों व कृषकों ने हवन में आहुतियां डाली। इसके बाद तौल कांंटे पर पहुच फीता काटकर सर्वप्रथम बैलो की पूजा करते हुए प्रथम बैलगाडी जोगेंद्र गांधीनगर व सतीशचंद्रा कृषणानगर की पहली पहुची ट्रैक्टर ट्राली के चालक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए तौल शुरू कराई गई ।तौल के बाद डोंगे पर पहुच प्रधान प्रबंधक ने डोगे में गन्ना डाला डोंगे का बटन दबाकर चीनी मिल का शुभारंभ किया गया। 

हालांकि अभी चीनी मिल चलने के लिए तैयार नहीं है। मुहूर्त को लेकर चीनी मिल का शुभारंभ किया गया है। इस बीच चीनी मिल 10 दिसंबर को चलने की सूचना किसानों को पता लग गई। इसके बाद तमाम किसानों ने चीनी मिल प्रधान प्रबंधक व मुख्य अभियंता को घेर लिया। किसानों ने तमाम खरीखोटी अधिकारियों को सुनाई। कहां की चीनी मिल को यहा के कर्मचारी डुबोने के लिए लगे हुए हैं। अभी तक चीनी मिल की रिपेयरिंग नहीं हो सकी। किसानों ने कहा कि जबसे चीनी मिल स्थापित हुई है। यह पहली बार इतनी लेट चीनी मिल चल रही है। काफी गहमागहमी के बाद मुख्य अभियंता साधु शरण व प्रधान प्रबंधक ने 6 दिसंबर तक चीनी मिल चलाने का आश्वासन दिया है। मौके पर किसान तरसेम सिंह, परमजीत सिंह पप्पू, चरनजीत सिंह, सन्तोष सिंह, अकील अहमद, सुरेंद्र सिंह गिल, नक्षत्र सिंह गोल्डी, बलविंदर सिंह, जसपाल सिंह पाला, हरविंदर सिंह ने कहा कि अगर 6 दिसंबर को चीनी मिल का संचालन नहीं हुआ। तो किसान ट्रालियों में गन्ना भर चीनी मिल पहुंच जाएंगे और जाम कर धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान चीफ केमिस्ट विजय सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी उदय सिंह मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *