(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 24 नवंबर। धान/ गन्ने की पराली जलाने की घटनाओं की बढ़ती संख्या को देख डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बेहद खफा नजर आए। शनिवार को पराली जलाने के मामले में विभिन्न तहसीलों के 05 किसानों पर जुर्माना, 107/116 की कार्यवाही करते हुए सट्टे को निलंबन किया गया। इसके अलावा डीएम ने पराली जलाने से रोकने के लिए दिए गए दिशा निर्देश में लापरवाही पर 05 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। वही डीडी कृषि ने दो प्राविधिक सहायकों को बैड एंट्री दी।
गन्ने/धान की पराली ना जलाए जाने के संबंध में क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार न किए जाने एवं लापरवाही बरतने के मामले में एसडीएम मोहम्मदी डॉ अवनीश कुमार ने लेखपाल रिशी कुमार और अमित कुमार, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने लेखपाल वेद प्रकाश सिंह और सुरेश विश्वकर्मा एवं एसडीएम निघासन अश्विनी कुमार सिंह ने लेखपाल दिलीप कुमार को निलंबित कर दिया। वही उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने पराली सहित अन्य लापरवाही बरतने के मामले में दो प्राविधिक सहायकों को बैड एंट्री दी है। इसके अलावा डीसीओ वेद प्रकाश सिंह ने अबतक पराली जलाने के दोषी 21 काश्तकारों को सट्टे को निलंबित किया।
मोहम्मदी में एसडीएम डॉ अवनीश ने अपने तहसील क्षेत्र में सेटेलाइट के जरिए प्रकाश में आई तीन घटनाओं पर दोषी काश्तकारों पर 2500-2500 का जुर्माना, 107/116 की कार्यवाही करते हुए सट्टे को निलंबित करने के लिए डीसीओ को पत्राचार किया। एसडीएम निघासन अश्वनी सिंह और लखीमपुर सदर में तहसील प्रशासन ने एक-एक दोषी काश्तकार पर जुर्माना एवं 107/116 की कार्यवाही करते हुए सट्टे निलंबन के लिए डीसीओ को रिपोर्ट भेजी है।