(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 23 नवंबर। गुरुवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में “हॉट कुक्ड मील योजना” के क्रियान्वयन के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कन्वर्जेंस विभागों का अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई।

डीएम ने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है और इसे जनपद में बेहतर ढंग से लागू करना है। कहीं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जनपद में इस योजना के बेहतर परिणाम आने चाहिए। मिड डे मील की तरह आंगनवाड़ी केंद्रों में भी पंजीकृत बच्चों को हॉट कुक्ड मील योजना के तहत गर्म एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा, कि हॉट कुक्ड मील योजना के तहत जिले में 3478 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चे पीएम पोषण योजना के मेन्यू की भांति गर्म पके भोजन से लाभान्वित होंगे। जिन विद्यालय परिसरों में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हैं, उन विद्यालयों के रसोई घरों में हॉट कुक्ड मील तैयार किया जाएगा और जो आंगनवाड़ी केंद्र विद्यालय की परिधि से 200 मीटर अथवा उससे अधिक फासले पर हैं उन केंद्रो में आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा हॉट कुक्ड मिल तैयार कर बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सर्वसंबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया कि उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए तैयारी कर लें, ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संपन्न कराई जा सकें।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने “हॉट कुक्ड मील योजना” की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। इस अवसर पर बीएसए प्रवीण तिवारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अवधेद्र प्रताप सिंह, सभी बीईओ, सीडीपीओ सुपरवाइजर मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी सहायिका परोसेगी भोजन
डीएम ने कहा कि जिले के 2751 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्राथमिक व यूपीएस के निकट स्थित किचन में रसोईये द्वारा हॉट कुक्ड फूड तैयार कर बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। 200 मीटर की परिधि में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों को समीपस्थ प्राथमिक विद्यालय से सम्बद्ध किया जाए। तैयार कुक्ड मील को आंगनबाड़ी केन्द्र तक पहुंचाने व बच्चों को वितरित व परोसने का दायित्व आंगनवाड़ी सहायिकाओं को दिया जाए। वही 727 नॉन लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं के द्वारा मिड डे मील के मीनू के अनुसार हॉट कुक्ड भोजन तैयार किया जाएगा।

खीरी में आज 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का सीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि 24 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। तहसील सदर, ब्लॉक लखीमपुर मनिकापुर आंगनबाड़ी केंद्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *