(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी तहसील पलिया कला में नायब नाजिर के पद पर तैनात एक कर्मचारी 2001से अगस्त 2023 तक अर्थात 22 वर्षों से पलिया तहसील में ही कार्यरत है। शासन की ट्रांसफर नीति के बारे में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने निर्देशित किया था कि समूह ग के कार्मिक एक तहसील में अधिक से अधिक 6 वर्ष तक तथा एक पटल पर 3 साल तक ही रह सकेंगे । पलिया तहसील में नायब नाजिर पर यह नियम नहीं लागू हो सका ।और सईद नामक कर्मचारी लगभग 22 वर्षों से इस पद पर डटे हुए हैं। जबकि तहसील के लगभग सभी कर्मचारियों के ट्रांसफर ट्रांसफर नीति के अनुसार होते रहे हैं।