(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी पलिया तहसील के लगभग एक दर्जन गांव बाढ़ से
पलिया तहसील के चार गांव मुख्य रूप से बाढ़ प्रभावित है अन्य आंशिक रूप से। पलिया कलां -खीरी पलिया तहसील के लगभग एक दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित है इनमें चार गांव विशेष रूप से प्रभावित है ।तथा अन्य गांव आंशिक रूप से प्रभावित है इन गांवों में आबादी में पानी भर गया है। पर धीरे-धीरे पानी कम होने की संभावना है पलिया तहसील शारदा नदी की बाढ़ एवं सुहेली व मुहाना नदी की बाढ़ से भी प्रभावित होती है। तहसील प्रशासन बाढ़ प्रभावित गांवों में लंच पैकेट बनवा रहा है तो अन्य सहायताएं भी उपलब्ध करा रहा है । 10 तारीख से अभी तक 5452 लंच पैकेट वितरित किए गए हैं ।तथा 150 खाद्यान्न किटें भी वितरित की जा रही है कुछ स्थानों पर पानी भर होने से खाद्यान्न किट पहुंचाने मैं नाव का सहारा लेना पड़ता है इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है। मुख्य रूप से प्रभावित गांवों में घोला , गजरौरा ,मकनपुर, मुजहा, फुलवरिया, बसंतपुर कलां ,गोविंद नगर कॉलोनी, व शाहपुर आदि हैं । बाढ़ पीड़ितों के लिए लंच पैकेट नायब तहसीलदार परवेज ताहिर सहित वितरण में नवागत तहसीलदार पलिया श्रीमती आरती भी शामिल रहीं है। उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह हर स्थिति में बाढ़ पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने में सबसे आगे हैं बाढ़ पीड़ितों को सामग्री नाव के द्वारा पहुंचाई जा रही है। वह बाढ़ के पानी में एसडीम और पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया दोनों भ्रमण कर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की स्थिति का जायजा लेते हैं तथा हर प्रकार की सुविधा उनको उपलब्ध करा रहे हैं। प्रभावित है इनमें चार गांव विशेष रूप से प्रभावित है ।तथा अन्य गांव आंशिक रूप से प्रभावित है इन गांवों में आबादी में पानी भर गया है। पर धीरे-धीरे पानी कम होने की संभावना है पलिया तहसील शारदा नदी की बाढ़ एवं सुहेली व मुहाना नदी की बाढ़ से भी प्रभावित होती है। तहसील प्रशासन बाढ़ प्रभावित गांवों में लंच पैकेट बनवा रहा है तो अन्य सहायताएं भी उपलब्ध करा रहा है । 10 तारीख से अभी तक 5452 लंच पैकेट वितरित किए गए हैं ।तथा 150 खाद्यान्न किटें भी वितरित की जा रही है कुछ स्थानों पर पानी भर होने से खाद्यान्न किट पहुंचाने मैं नाव का सहारा लेना पड़ता है इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है। मुख्य रूप से प्रभावित गांवों में घोला , गजरौरा ,मकनपुर, बसंतपुर कलां ,गोविंद नगर कॉलोनी, व शाहपुर आदि है । बाढ़ पीड़ितों के लिए लंच पैकेट विकेट वितरण में नवागत तहसीलदार पलिया श्रीमती आरती भी शामिल रहीं है उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह हर स्थिति में बाढ़ पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने में सबसे आगे हैं बाढ़ पीड़ितों को सामग्री नाव के द्वारा पहुंचाई जा रही है। वह बाढ़ के पानी में एसडीम और पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया दोनों भ्रमण कर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की स्थिति का जायजा लेते हैं तथा हर प्रकार की सुविधा उनको उपलब्ध करा रहे हैं।