(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) 39वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया कलां द्वारा दिनाक 12.08.23 को मेरा माटी मेरा देश के अंतर्गत वाहिनी मुखालय के बल कर्मियों ने रैली कार्येक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बल कर्मियों एवं आस पास के नागरिकों एवं बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों को याद किया गया । रैली पलिया के क्षेत्र में की गई तथा आस पास के स्थानीय स्कूलों के बच्चों व NCC कैडर के साथ रैली निकली गई । मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में 39वीं वाहिनी पलिया कलां के कार्मिकों द्वारा सभी नागरिकों को अपने देश के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठावान से काम करने हेतु बताया गया।