(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

 पलियाकलां- खीरी आज 20 नवंबर 2023 पहले दिन प्रभात फेरी निकली प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा पलिया कला की समूची संगत व कमेटी के सहयोग से धन-धन श्रीगुरु नानक देव जी के प्रकाश पर निकाल जा रही है | 

प्रभात फेरी 20 से 26 नवंबर 2023 तक निकलेंगी जो सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक नगर में अलग-अलग जगह पर होती हुई गुरुद्वारा साहिब वापसी आएगी|

 27 नवंबर 2023 को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर पर रखे गए अखंड पाठ साहब के भोग पड़ेंगे खुले पंडाल में कीर्तन कथा से संगत निहाल होगी | पहुंच रहे कीर्तनी जत्थे हजूरी रागी जत्था परमजीत सिंह जी (पलिया )कीर्तनी जत्था – सरबजीत सिंह  अकाल की फ़ौज (दिल्ली )गुरु जी का लंगर अटूट वरताया जाएगा उपस्थित रहे..नगर व फर्म की संगत, श्रद्धालू साध संगत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पलिया कमेटी ,स्त्री सत्संग सभा पलिया कलां गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे व स्टॉफ उपस्थित रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed