(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा , 08 ग्राम ब्राउन शुगर व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्त अरविन्द गुप्ता पुत्र स्व0 भगवानदास गुप्ता को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस अधीक्षक खीरी, के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 16.11.2023 को थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा ग्राम-में मझरा गन्ने के खेत के पास से अभियुक्त अरविन्द गुप्ता पुत्र स्व0 भगवानदास गुप्ता नि0 गोविन्दनगर थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी को चेंकिग के दौरान UP 31 AQ8105 होण्डा ड्रिम युगा व एक बण्डल मे 08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 251/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है। अभियुक्तके पास से
08 ग्राम ब्राउन शुगर
01 अदद मोटरसाईकिल UP 31 AQ8105 होण्डा ड्रिम युगा बरामदकी गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आदित्य कुमार यादव व अन्य तीन कांस्टेबल भी शामिल थे।