(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 16 नवंबर। प्रमुख सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में पीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) रथ बाजे गाजे के साथ खीरी जिले के सुदूरवर्ती सीमावर्ती जनजातीय क्षेत्र के ग्राम सिगाहिया, कजरिया पहुंचा, जहां नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी एवं परियोजना अधिकारी यूके सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय को योजनाओं से संतृप्त किया गया।

डीसी (मनरेगा) विपिन कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है।

परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने कहा कि इस रथ यात्रा का प्रमुख घटक यह है कि न केवल सूचनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहा बल्कि योजनाओं के बारे में लाभार्थियों और आमजन से फीडबैक भी एकत्रित किया जा रहा है। 

इस मौके पर दोनों जनजातीय गांव में आईईसी रथ के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनजातीय क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों से संबंधित वीडियो का प्रसारण भी किया गया।यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन जैसी सेवाएं भी कार्यक्रम स्थल पर प्रदान की गई। ड्रोन प्रदर्शन और मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्राकृतिक खेती पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत जैसी कृषि गतिविधियाँ भी हुई। यह वैन (रथ) गांव पहुंचकर ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं के बारे में बताते हुए उनसे जुड़ने एवं अपने जीवन को संवारने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया और अन्य सुविधाएं भी  उपलब्ध कराई।विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र व्यक्तियों को सूचीबद्ध करते हुए उनका न केवल आवेदन प्राप्त किया बल्कि उन्हें लाभान्वित किए जाने पर भी काम हुआ। इस मौके पर सैम श्रेणी के लिए चिन्हित बच्चों को पोषण पोटली (सुपोषण किट) प्रदान की ।

वृद्ध , असहाय थारू पुरुष, महिलाओं को बाटे कंबल

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी विपिन कुमार चौधरी व परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने  दोनों ग्रामों में ग्राम प्रधान द्वारा चिन्हित वृद्ध असहाय थारू जनजाति के पुरुष महिलाओं को कंबल वितरित किए।

कृषि वैज्ञानिकों ने बताएं श्री अन्न के फायदे

कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को श्री अन्न के उपभोग के फायदे बताते हुए अवगत कराया गया कि विश्व पटल पर आज श्री अन्न के उपभोग में वृद्धि हो रही है। श्री अन्न में प्रचुर मात्रा प्रोटीन, फाइबर होता है जिसके उपभोग से कई बडी-बडी बिमारियों जैसै शुगर, उच्च रक्त चाप, मोटापा आदि से बचा जा सकता है। कृषकों को श्री अन्न के उपभोग एवं उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री अन्न शरीर को स्वस्थ्य रखने के सबसे सस्ते साधन है इनके सेवन से इंसान तमाम प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है। 

स्वास्थ्य शिविर : जनजातीय क्षेत्र सिगाहिया, कजरिया में लगा स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एमओआईसी पलिया के नेतृत्व में

रोस्टर के अनुसार ब्लॉक पलिया के जनजातीय क्षेत्र ग्राम सिगाहिया एवं कजरिया में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ, जिसमें एएनएम, सीएचओ, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध टैक्नीकल स्टाफ/ कर्मचारियों द्वारा सिकैल सेल एनीमिया एलीमिनेशन मिशन, गैर संचारी रोग (एनसीडी), क्षय रोग सम्बन्धित स्क्रीनिंग, जॉच, सलाह दी गई। आयुष्मान कार्ड सत्यापन कार्य सम्पादित किया।

17 को बनकटी एवं भूड़ा पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा : डीएम

जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को दिवस नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनजातीय क्षेत्र बनकटी एवं भूड़ा पहुंचेगी, अफसर की पूरी टीम इन दोनों गांव में दस्तक देकर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करेगी। पूरा प्रयास है कि कोई भी जनजातीय क्षेत्र का पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहने पाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *