(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

  पलिया कलां (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया  का  नवीन पेराई सत्र2023 -2024 के लिए गुरुवार को   वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर चीनी मिल क्षेत्र के सैकड़ों किसान व संभ्रांत नागरिक  तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

 चीनी मिल के पुजारी रामेंद्र मिश्र दने आज  विधिवत हवन पूजन यूनिट हेड  ओ पी चौहान द्वारा कराया गया। 

  मिल परिसर में बने हवनकुंड में अधिकारियों, कर्मचारियों व किसानों की उपस्थिति में हवन यज्ञ किया गया।प्रथम गन्ना लाने वाले बैलगाड़ी किसान मेहदी हसन ट्रॉली लेकर आने वाले जरनैल सिंह को यूनिट हेड ओ पी चौहान, समिति अध्यक्ष विकास कपूर व  गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण मौर्य ने शाल ओढाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात नारियल तोड़कर 

केन कैरियर मे उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद वर्मा,तहसीलदार आरती यादव, इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय ,चौकी इंचार्ज प्रशांत श्रीवास्तव, गुरप्रीत सिंह जार्जी,रामकुमार पांडे, हरविंदर सिंह, जवाहर मौर्य,         श्रीकृष्ण भास्कर, अमीर खान ,अटल शुक्ला, अवतार सिंह ,सुखदेव सिंह,तरसेम सिंह, सुखवंत सिंह सहित सैकड़ो किसानों ने डोगें मे गन्ना डाल कर मिल का शुभारंभ के लिए पूजन अर्चन किया ।

इस मौके पर  ज्येष्ठ गन्ना विकासनिरीक्षक मिथिलेश ,पांडे सचिव राजेश कुमार सिंह,चीनी मिल के अधिकारी हरिपाल सिंह,राजीव तोमर,संजीव कुमार दूवे, यू के पांडे, मनोज मिश्र, हरीश ज्याला, योगेंद्र आर्य, सतीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

यूनिट हेड ओ पी चौहान ने बताया कि शासन की नीति अनुसार इस वर्ष भी केवल एस एम एस पर्ची की सूचना किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी इस एस एम एस  की पर्ची को मिल गेट /वाह्य क्रय केंद्रो गन्ना लाने से पूर्व फोटो पहचान पत्र के साथ दिखाना अनिवार्य होगा। यूनिट हेड ने सभी किसान भाइयों से अपील करते हुए आग्रह किया है की सभी किसान भाई चीनी मिल में बैलगाड़ी /ट्राली वैध तिथि की एसएमएस पर्चियां पर ही गाना लाए। केन हेड राजीव तोमर ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed