(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 11 अगस्त। जनपद खीरी की लीड बैंक इंडियन बैंक के नेतृत्व में समस्त सरकारी एवं ग्रामीण बैंक द्वारा एलडीएम अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पीएम स्वनिधि के वेंडर्स के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विलोबी हाल में किया गया।
कार्यशाला में सौ से अधिक रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को जिन्हें बैंकों द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में ऋण प्रदान किया है, उन्हें डिजिटल लेन-देन और समय से ऋण वापसी आदि के फायदे बताए। उनकी बैंकिंग संबंधी विभिन्न समस्याओं का भी तत्काल समाधान किया।
इसी के साथ “हर-घर-तिरंगा” कार्यक्रम का आरंभ करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस पर फहराने के लिए राष्ट्र ध्वज भी प्रदान किया। 45 लाभार्थियों को बैंकों ने पुरुस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम में जनपद मुख्यालय के सभी सरकारी बैंकों एवं ग्रामीण बैंक के प्रबंधक, इंडियन बैंक के मंडल प्रमुख मिथिलेश कुमार एवं परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के डॉ अजय उपस्थित रहे।