(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लोक महिला सेवा समिति द्वारा पाण्डेबाबा मन्दिर में आयोजित कराये गये भण्डारे में नगर पालिका परिषद पलिया कलां के अध्यक्ष के.बी.गुप्ता ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति की नारी शक्तियों द्वारा श्रीमद्भागवत भेंट कर पालिकाध्यक्ष को सम्मानित किया।