(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी-एनएच डिविजन ने बताया है कि 15 से 21नवम्बर तक रेलवे ओवरब्रिज पर बड़ी-बड़ी मशीनों से “स्टील गाटर लॉन्चिंग” का काम किया जाएगा।ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से इस तरफ आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाता है ।साथ ही साथ ऐसे छोटे वाहन (कार,जीप ,बुलेरो, मैजिक,ई रिक्शा आदि) जो राजापुर चौराहे से खीरी तिराहा होते हुए रेलवे पटरी के बगल से अमृत सरोवर होते हुए एलआरपी को जाते थे उनका भी आवागमन इस दौरान प्रतिबंधित किया जाता है।इस मार्ग (अमृत सरोवर मार्ग ) पर केवल मोटरसाइकिल,साइकिल अथवा पैदल यात्री ही आवागमन कर सकेंगे इस मार्ग के खुलने पर सूचित किया जाएगा ।यह जानकारी आपकी सकुशल यात्रा व सुरक्षा की दृष्टि से दी जा रही है।