(घटनास्थल पर वन विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते वहां के निवासी)
(न्यूज़ – राजीव गोयल)
पलियाकलां-खीरी मैलानी वन रेंज की जटपुरा बीट में ग्राम बासुकपुर निवासी नरेंद्र पुत्र राजाराम उम्र पैतीस वर्ष को बाघ ने अपना निवाला बना लिया । आज नरेंद्र जब सुबह 7:30 बजे अपना गेहूं का खेत देखने पहुंचा तो पड़ोस के गन्ने के खेत में से निकलकर एक बाघ ने नरेंद्र के ऊपर छलांग लगा दी। और वह नरेंद्र को घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले गया। नरेन्द्र के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आस-पड़ोस किसान नरेंद्र की तरफ दौड़े तो बाघ को नरेंद्र के पास बैठा पाया।तबतक नरेन्द्र की मृत्यु हो चुकी थी।तत्काल ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। वन विभाग के आला अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए तथा आक्रोशित भीड़ को काफी समझा बुझा कर शांत किया।
मालूम हो कि इस समय क्षेत्र में कई बाघ डेरा डाले हुए हैं। मंगलवार की रात जटपुरा बीट की ग्राम सभा ढाका में पूरे गांव में रात को बाघ घूमता रहा सुबह उठकर जब ग्रामीणों ने बाघ के पगचिन्ह देखे तो उनके होश उड़ गए। लगभग दो माह से कई बाघ क्षेत्र मे घूम रहे हैं ।वन विभाग को जब भी सूचना दी जाती है तो वह आकर खाना पूर्ति करके चले जाते हैं। अभी एक माह पूर्व ही ग्रंट नंबर तीन में एक युवक को बाघ ने अपना शिकार बना दिया था।