(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां(खीरी)नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 8वां आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान शिक्षिका शालिनी चौधरी ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सीय प्रणाली का स्थायी व श्रेष्ठ विकल्प है।आयुर्वेद के द्वारा मानवीय शरीर में कफ,पित्त व वात में बेहतर समन्वय स्थापित कर निरोगी जीवन की संकल्पना जीवंत की जाती है।नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद भारतीय वेहदों का स्वस्थ मानवीय जीवन के लिये अमूल्य निधि है।इसके माध्यम से मानवीय विकारों का स्थायी निदान होता है।भारतीय जनमानस को आयुर्वेद को अपनाना चाहिए।इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमश निधि, सुबुही व मनस्वी जायसवाल,निबन्ध प्रतियोगिता में क्रमशःश्रद्धा शाह,उजमा व दिव्या शुक्ला व स्लोगन प्रतियोगिता में हर्षिता, रजनी व सलोनी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने किया।इस अवसर पर कार्तिका वर्मा,सविता देवी,अर्चना शुक्ला व निहाल सहित विद्यालय की तमाम छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *