(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 10 नवंबर। राशन दुकानों में आसानी से खाद्यान्न पहुंचाने और उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को
तहसील सदर, ब्लॉक फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत खभारखेड़ा में अन्नपूर्णा भवन मॉडल राशन की दुकान की सौगात मिली। इनका निर्माण मनरेगा योजना के तहत कराया गया।
खंभारखेड़ा गांव में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह संग पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वितरण प्रणाली में पारदर्शिता को लेकर शासन ने कई निर्णय लिए। मशीनों के जरिए अनाज का वितरण करवाया तो वहीं कोटेदारों का कमीशन बढ़ाया। दुकानों पर राशन भिजवाने की व्यस्था की। वहीं अगले चरण में उचित दर दुकानों को अन्नपूर्णा मॉडल उचित दर दुकान के रूप में तब्दील किया जा रहा। खाद्य एवं रसद विभाग की राशन दुकानों के अपग्रेडेशन के संबंध में अन्नपूर्णा उचित दर दुकान एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अन्नपूर्णा मॉडल दुकान में राशन कार्डधारकों को निर्धारित तिथियों में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे एवं ई-पॉस मशीन का उपयोग किया जाए। इस दौरान एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह, डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी पीयूष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान बहोरी लाल सहित सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
यूपीएस खंभारखेड़ा में डीएम ने हेड मास्टर को सौंप दो नए कंप्यूटर सेट
डीएम, सीडीओ ने मिड डे मील शेड का शिलान्यास
उच्च प्राथमिक विद्यालय खंभारखेड़ा में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग हेडमास्टर मोहिनी श्रीवास्तव को ग्राम निधि से क्रय किए गए दो कंप्यूटर सेट प्रदान किए। डीएम ने कहा कि प्रदान किए गए कंप्यूटर सिस्टम का उपयोग करते हुए बच्चों को कंप्यूटर में दक्ष बनाएं। उन्होंने नौनिहालों को दुलारा और सीडीओ संग चॉकलेट और बिस्कुट आदि सामग्री वितरित की। डीएम ने विज्ञान कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद विज्ञान कक्षा में नौनिहालों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया।
इसके बाद डीएम ने सीडीओ और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह के साथ विद्यालय परिसर में मिड डे मील सेट का पूजन अर्चन कर पर पूरे विधि विधान से शिलान्यास किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी (सदर) पीयूष सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी फूलबेहड़ मौजूद रहे।