(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- लखीमपुर खीरी 10 नवंबर। महिलाओं की दिवाली रोशन करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थी महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर का सौगात दी। कलेक्ट्रेट में आयोजित भव्य समारोह में लखनऊ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई, जिसमें सीएम के उद्बोधन को देखा व सुना गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन, संचालन डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने किया।
जनपदीय कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर योगेश वर्मा ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह संग दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने डीएम संग लखीमपुर के उज्जवला लाभार्थी राम बेटी, पम्मी देवी, सुनीता, रेयाना बेगम, गुड़िया देवी, अंजुम निशा, रचना पांडेय को ने प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया।
विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि सीएम ने लोक कल्याण संकल्प पत्र के एक संकल्प को पूरा करने का शुभारंभ किया। सरकार दिवाली के बाद होली पर भी फ्री सिलेंडर देंगी। 2016 में देश में रसोई गैस की किल्लत समाप्त करने के लिए बलिया में पीएम उज्ज्वला योजना शुरू की थी। उज्ज्वला योजना समय पर स्वस्थ ईंधन उपलब्ध कराने की योजना ही नहीं थी। मां, बहनों के स्वास्थ्य को बेहतर करने की भी योजना है। पीएम उज्ज्वला योजना’ में सरकार ने निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹2,312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को लाभान्वित किया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी लाभार्थियों को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सरकार ने निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान के तहत सरकार ने फ्री गैस सिलेंडर का तोहफा देकर महिलाओं की दिवाली रोशन करने का काम किया।
डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि खीरी में 05 लाख 24 हजार 667 गरीब महिलाए उज्ज्वला योजना की लाभार्थी है। प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया गया। जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी क्रम में उन्हें उक्त निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा। योजना के तहत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किलो का सिलेंडर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके पांच दिन के बाद सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर सेल्स ऑफिसर इंडियन ऑयल अंकित कुमार के साथ में लखीमपुर के वितरक रानी सती इंडियन गैस सर्विस, निशांत इंडियन गैस सर्विस, खीरी राइस मिल एचपी गैस, भगवान भारत गैस के प्रोपराइटर मौजूद रहे।