(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 10 नवम्बर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आदेश पर खीरी में आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम ‘आयुर्वेदा फ़ॉर वन हेल्थ’ की टैग लाइन “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” के रूप में मनाई जाएगी।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरबंश कुमार के नेतृत्व एवं उपस्थित में अष्टम आयुर्वेद दिवस 2023 धन्वंतरि जयंती के अवसर पर वृहद आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया।
साथ ही सम्पूर्ण जिले आयुर्वेदिक अस्पतालों में धन्वंतरि जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
चिकित्सा शिविर का उदघाटन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस शिविर में आयुर्वेदिक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मुनीन्द्र प्रताप,डॉ. रुक्मेश मिश्रा, डॉ. रिशु सिंह होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. हरीलाल भार्गव, डॉ. विनोद कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट अंकित कुमार,समीक्षा वर्मा यूनानी चिकित्सक डॉ. शफीक अहमद सहित योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा, अमितकुमार, शशिकांत दीक्षित ने अपनी- अपनी विधा से सम्बंधित लगभग 557 मरीजों का परीक्षण कर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी औषधियों का वितरण किया। इस दौरान जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेश प्रताप सिंह , फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार चौबे, अरविंद कुमार वर्मा, भृत्य सुनील कुमार,रमाशंकर श्रीवास्तव सहित नगरवासी उपस्थित रहे।