(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)डाकघरों में तिरंगे की बिक्री प्रारंभ भारतीय डाक विभाग खीरी मंडल में मंगलवार से तिरंगे की बिक्री प्रारंभ हो गई है। प्रथम दिन 380 तिरंगे की बिक्री विभिन्न डाकघरों से हुआ और आन लाइन 19 झंडो की बिक्री ई पोस्ट के माध्यम से हुआ। वही लगभग 8000 तिरंगों की डिमांड भी प्राप्त हुआ है। सरकारी संस्थानों से भी मांग प्राप्त हो रहे हैं। इसी क्रम में आज “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के प्रमोशन के क्रम में अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी से डाकपाल खीरी और शाखा प्रबंधक ने मिलकर राष्ट्रीय झंडा भेंट करते हुए उन्हें अपने अधीनस्थ सभी विभागों से डाकघर से केवल २५ रुपया में उपलब्ध तिरंगे लेने हेतु निवेदन किया गया और उसी क्रम में डाक अधीक्षक संजय गुप्ता के द्वारा संपूर्णानगर में स्थित पब्लिक इंटर कालेज के प्राचार्य ओमप्रकाश गौड़ एवं प्राचार्या जूनियर हाई स्कूल संपूर्णानगर को तिरंगा भेट किया और हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार किया।