(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी (39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया कलां द्वारा दिनाक 09.08.23 को “मेरा माटी मेरा देश” के अंतर्गत वाहिनी मुखालय एवं सभी समवायों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें बल कर्मियों एवं आस पास के ग्रामीणों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत वीरपट्टा/शिलाफलाक्म का उद्घाटन किया गया तथा सभी शहीदों को याद किया गया | इसके कार्यक्रम में ग्राम सुमेरनगर एवं मिर्चिया के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा सभी ग्रामीणों को सपथ दिलाया गयी एवं मिटटी को नमन किया । मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम में विजयेंद्र कुमार (उप-कमांडेंट),39 वीं वाहिनी पलिया कलां, नीरज कुमार सिंह (उप-कमांडेंट), श्रीमती प्रीति शर्मा (उप-कमांडेंट) एवं प्रमोद कुमार (सहायक कमांडेंट), उप जिलाधिकारी, पलिया व अन्य पद अधिकारी सम्मिलित हुए ।तथा ग्रामीणों को अपने देश के प्रति निष्ठावान एवं ईमानदारी से काम करने हेतु बताया गया । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *