(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी  एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में संपूर्णानगर थाना परिसर में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए। एसडीएम ने सभी पूरा से प्रशासन का सहयोग करने और धैर्य रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि भीड़ में शामिल अराजकता फैलाने वालों को प्रशासन ने चिन्हित कर लिया  है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर  लिया जाएगा।बवाल से उपजे विवाद एवं नजदीक आते त्योहारों को देखते हुए सोमवार को एसडीएम कार्तिकेय सिंह और क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम ने थाना परिसर में कस्बे के व्यापारियों, क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और संभ्रांत लोगों संग बैठक की। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि सभी व्यापारी अपनी दुकान समय से खोलें।  संपूर्णानगर में संभ्रात लोगों की बैठक में उपजिलाधिकारी ने मांगा सहयोग यदि कहीं कोई

समस्या होती है तो वह पुलिस से संपर्क करें। पुलिस प्रशासन सहयोग करेगा। शरारती तत्व क्षेत्र का माहौल खराब कर सकते हैं। इसलिए अफवाहों पर व ध्यान न दें और ऐसा होने पर तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को पुलिस अपने स्तर से जांच कड़ी कार्रवाई करेगी। प कोई भी व्यक्ति अपने स्तर से कानून को हाथ में न लें। व्यापार  मंडल  अध्यक्ष  ओमप्रकाश मद्धेशिया, इंद्रजीत सूरी, इस्तियाक खान, शमशाद खान, धीरेंद्र श्रीवास्तव, ऋषिकेश सिंह, बंटी सूरी, प्रमोद माहेश्वरी मनीष सहित दर्जनों व्यापारी ,सिंगाही खुर्द ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, कृष्णानगर, बसई कालोनी, रानीनगर, गोविंदनगर, कमलापुरी, गिरधरपुरी, मिर्चिया सहित तमाम गणमान्य  व्यक्ति शामिल थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *